जापान: नर्स अपनी शिफ्ट में किसी की मौत नहीं चाहती थी, इसलिए उसने ड्यूटी से जाते वक्त 20 मरीजों को धीमे जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला

जापान में एक नर्स ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर 20 बुजुर्ग मरीजों की हत्या कर दी। अपनी शिफ्ट के दौरान मरीजों की मौत को लेकर होने वाले सवाल-जवाब से बचने के लिए उसने ऐसा किया। उसका मानना था कि अगर किसी मरीज की मौत उसकी शिफ्ट के दौरान नहीं होगी तो उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/a-nurse-admits-to-killing-20-elderly-patients-she-wanted-to-control-time-of-their-deaths-5914570.html

Related Posts:

0 Comments: