
कोलंबो. श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को श्रीलंका ने द. अफ्रीका को 199 रन से हराया। श्रीलंका की ओर से सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने लिए। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार है, जब किसी टीम ने सिर्फ स्पिनर्स के दम पर मैच जीता। मैच में 6 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जिनमें केवल सुरंगा लकमल ही तेज गेंदबाज थे, बाकी सभी स्पिनर्स थे। पहली पारी में तो सिर्फ स्पिनर्स ने ही गेंदबाजी की थी। श्रीलंका के दिमुत करुणारत्ने को सीरीज और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने इस दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 53 और दूसरी पारी में 85 रन बनाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/sri-lanka-vs-south-africa-first-time-in-test-cricket-history-all-wickets-taken-by-spinner-5922646.html
0 Comments: