सोटेविल एथलेटिक्स: जवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, 2012 ओलिम्पिक चैम्पियन वॉल्कट 5वें स्थान पर रहे

भारत के स्टार जवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में चल रहे सोटेविल एथलेटिक्स मीट में गोल्ड मेडल जीता। नीरज ने मंगलवार को 85.17 मीटर की दूरी तय कर सोना अपने नाम किया। वहीं ट्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर वॉल्कट को कोई भी मेडल नहीं मिला। वे 5वें स्थान पर रहे। वॉल्कट ने 78.26 मीटर की दूरी तय की।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/neeraj-wins-gold-at-sotteville-athletics-meet-in-france-5919281.html

0 Comments: