
यहां सड़क हादसे में एक महिला की कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। सात दिन बाद उसे बचाया जा सका। महिला अपनी टूटी कार के रेडिएटर का पानी पीकर जिंदा रही। मॉन्टेरी काउंटी के शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता जॉन थोर्नबर्ग ने बताया कि महिला का नाम एंजेला हर्नांडेज (23) है। वह पोर्टलैंड की रहने वाली है। शुक्रवार को उसकी कार खाई में देखी गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/woman-rescued-from-the-bottom-of-a-cliff-survived-by-drinking-radiator-water-5917210.html
0 Comments: