
भारत ने यहां खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर पहली बार टी-20 सीरीज पर कब्जा किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 199 रन का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने रोहित शर्मा के तीसरे शतक की मदद से 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हार्दिक पंड्या 14 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पंड्या टी-20 में किसी मैच में 4 विकेट और 30 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/india-vs-england-3rd-t20-in-bristol-live-and-update-5912246.html
0 Comments: