महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना, 18 गेंद पर 50 रन बनाए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने रविवार को 18 गेंद में अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड में खेली जा रही महिला टी-20 लीग 'किया सुपर लीग' में मंधाना ने ये उपलब्धि हासिल की। इस तेज तर्रार पारी से उन्होंने महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। मंधाना से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन भी 18 गेंद में अर्धशतक लगा चुकीं हैं। वेस्टर्न स्टॉर्म की तरफ से खेलते हुए मंधाना ने लाफबोरोग लाइटनिंग के खिलाफ 19 बॉल में 52 रन बनाए। इसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वे इस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/mandhana-become-second-batsman-to-score-the-fastest-fifty-in-the-womens-t-20-5926970.html

0 Comments: