अमेरिका में दो ट्रेनी एयरक्राफ्ट हवा में टकराए, 19 साल की भारतीय लड़की समेत तीन की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनी एयरक्राफ्ट हवा में टकरा गए। इसके चलते 19 साल की भारतीय मूल की निशा सेजवाल समेत 3 लोगों को मौत हो गई। हादसा 17 जुलाई का है। 'मियामी हेराल्ड' ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के हवाले से बताया कि दोनों विमानों को संभवत: ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। पुलिस ने तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/19-year-old-indian-girl-among-three-killed-as-two-training-aircraft-collide-midair-in-us-5919293.html

Related Posts:

0 Comments: