थाईलैंड: गुफा से बच्चों को निकालने के लिए 18 गोताखोर रवाना, ऑपरेशन 2 दिन में खत्म होने की उम्मीद

थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 15 दिनों से फंसे बच्चों को निकालने के लिए रविवार सुबह फाइनल ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 18 गोताखोरों की एक टीम बनाई गई है। यह सभी 12 बच्चों और उनके कोच को गुफा से बाहर लाएगी। राज्यपाल ने यह ऑपरेशन दो दिन में पूरा होने की उम्मीद जताई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/rescue-operation-to-get-12-children-and-a-coach-out-of-cave-officially-begins-in-thailand-5911946.html

Related Posts:

0 Comments: