अमेरिका : मिसूरी में तूफान से नाव पलटी, 17 की मौत; 9 लोग एक ही परिवार के सदस्य

मिसूरी की ब्रेनसन झील में शुक्रवार सुबह तूफान से एक नाव डीयूके डब्ल्यू पलट गई। इसमें 17 लोगों के मरने की खबर है, जिसमें 9 सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के नाव में 31 लोग सवार थे। बाकी की तलाश की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि हादसे से 30 मिनट पहले ही झील में तूफान आने की चेतावनी जारी की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/17-dead-after-duck-boat-capsizes-in-missouri-5921208.html

Related Posts:

0 Comments: