ग्रीनलैंड के 169 लोगों के गांव के पास आइसबर्ग पहुंचा, डर के चलते 33 लोग गांव छोड़कर चले गए

ग्रीनलैंड के 169 लोगों के गांव के पास एक आइसबर्ग आ गया। इसके डर से 33 लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं। ग्रीनलैंड कनाडा के पास अटलांटिक और आर्कटिक महासागर के बीच में स्थित है। लोगों का मानना है कि आइसबर्ग के बड़े-बड़े टुकड़े समुद्र में टूटकर गिरेंगे जो लहरों के साथ उनके घरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/a-huge-iceberg-looming-over-a-tiny-arctic-village-5916734.html

Related Posts:

0 Comments: