अकेलेपन से रोजाना 15 सिगरेट पीने जितना नुकसान, ब्रिटेन में बनी पहली लोनलीनेस मिनिस्ट्री

दुनिया में पहली बार किसी देश ने अकेलेपन की समस्या से निपटने के लिए लोनलीनेस मिनिस्ट्री बनाई गई है। 42 साल की ट्रेसी क्राउच को मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। ब्रिटेन की 14% आबादी यानी 90 लाख लोग अकेलेपन के शिकार माने जाते हैं। इस अनोखे मंत्रालय का प्रभार मिलने के बाद से ट्रेसी का ईमेल अकाउंट सवालों से भरा रहता है। उनका फोन लगातार बजता रहता है। अप्वाॅइंटमेंट्स की भी लंबी लिस्ट है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/britain-loneliness-ministry-first-of-its-kind-minister-tracey-crouch-news-5911180.html

Related Posts:

0 Comments: