
ग्रीस में 55 साल की एक महिला प्लास्टिक बोर्ड समेत समुद्र में बह गई, लेकिन 21 घंटे बाद उसे बचा लिया गया। रूस की सैलानी ओल्गा कुल्दो को विमान से समुद्री सीमा पर नजर रखने वालों ने देखा। सर्द रात और अगले दिन तेज धूप में पड़े रहने से उनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/greece-woman-swept-away-sea-resort-rescue-after-21-hours-5906762.html
0 Comments: