मोहनपुरा बांध: मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण खाली नहीं कर रहे गांव, 11 मीटर पानी आने भर जाएगा डेम

नेवज नदी पर 38 अरब रुपए की लागत से बनाई गई मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित इन दिनों खासे परेशान हैं। इनको ना तो मुआवजा मिला और न ही इनके रहने के स्थान पर बिजली पानी का इंतजाम हो सका। ऊपर से डेम में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है। हालात यह है कि कई गांव के किनारे पर पानी पहुंच गया है। अब ग्रामीण रात-रातभर जागते हुए डेम के बढ़ते पानी को देख रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/ground-report-of-mohanpura-dam-rajgarh-5926218.html

0 Comments: