पिता सचिन की तरह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हुए अर्जुन तेंडुलकर, 11 गेंद में एक भी रन नहीं बना सके

कोलंबो. सचिन तेंडुलकर के बेटे बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से पहले अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए। यह संयोग ही है कि सचिन तेंडुलकर ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ जब वनडे में डेब्यू किया था, तब वे भी शून्य पर आउट हो गए थे। भारत-श्रीलंका के बीच चार दिवसीय अंडर-19 युवा टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी में अर्जुन नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 11 गेंदों का सामना करने के बावजूद वे खाता नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। उन्हें श्रीलंका के शशिका दुलशान ने सूरियाबंदारा के हाथों कैच कराया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/arjun-tendulkar-dismissed-on-zero-in-his-first-youth-test-match-5920244.html

0 Comments: