
दक्षिण और पश्चिमी जापान में गुरुवार से भारी बारिश जारी है। ह्योगो, ओकायामा, क्योटो, जिफू, फुकुओका, नागासाकी, सागा, कोची, यामागुची, हिरोशिमा और टोट्टोरी प्रांत में बाढ़ आ गई है। बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 100 लोगों की मौत हो गई है। 58 से ज्यादा लोग लापता हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शिंजो आवे ने अपने सभी विदेशी दौरे रद्द कर दिए हैं। वे खुद राहत अभियान पर नजर बनाए रखे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/japan-pm-shinzo-abe-cancel-foreign-visit-due-to-flood-in-the-country-5912735.html
0 Comments: