प्रिंसिपल ने रिटायरमेंट के बाद गांव की तस्वीर बदली; 100% साक्षर, स्वच्छता का अवॉर्ड, कम्प्यूटर सेंटर भी खोला

जिले के बटियागढ़ जनपद का गढ़ौला खाड़े गांव। यह गांव 100 फीसदी साक्षर है। स्वच्छता का अवॉर्ड भी मिल चुका है। यहां फिटनेस के लिए ट्रेनिंग स्कूल, कम्प्यूटर सीखने के लिए सेंटर और बच्चों के लिए जनसहयोग से बना प्री-प्राइमरी स्कूल है। यही नहीं, इस गांव में कोई नशा नहीं करता, यह अपराध शून्य गांव है। यह सब संभव हुआ है गांव में ही जन्मे 75 साल के मुलायम सिंह ठाकुर की वजह से।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/retired-principal-mulayam-thakur-initiative-to-develop-village-5927033.html

0 Comments: