
बुलावायो (जिम्बाब्वे). पाकिस्तान के फख्र जमां वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 18 मैच में यह आंकड़ा छुआ। जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रविवार को उन्होंने 20वां रन पूरा करते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, वे इस मैच में शतक बनाने से चूक गए। वे 85 रन बनाकर लियाम रोचे की गेंद पर आउट हुए। फख्र ने सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 168 रन जोड़े। फख्र ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में ही दोहरा शतक लगाया था। वे ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fakhar-zaman-becomes-fastest-player-to-score-1000-runs-5922100.html
0 Comments: