ग्रीक : दो जंगलों में आग लगी, 100 घर जलने से 20 की मौत; 54 से ज्यादा घायल

ग्रीक के 2 जंगलों में सोमवार शाम 5 बजे से लगी आग में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने का अनुमान है। करीब 54 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रीस में 10 साल बाद इतनी भयंकर आग लगी है, जिसने घरों और यातायात के साधनों को तबाह कर दिया। फिलहाल सरकारी प्रवक्ता ने इस मामले में मौत का सही आंकड़ा नहीं दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/at-least-20-dead-in-greece-as-wildfires-rage-out-of-control-5923103.html

Related Posts:

0 Comments: