
रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। भिण्ड में जनआशीर्वाद शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला औऱ पचास सालों का हिसाब मांगा। वही दूसरी तरफ कमलनाथ ने भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम पर पलटवार किया और एक के बाद एक कई आरोप लगाए। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज अपनी ब्रॉंडिंग में हर महिने 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों को अतिथि शिक्षक कहकर भी उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव मेरा भविष्य नहीं, प्रदेश का भविष्य तय करेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/kamalnath-and-shivraj-singh-chohan-5926771.html
0 Comments: