PM मोदी ने पूछा आवास मिलने पर कैसा लग रहा; उषा बाई बोलीं- घर बनने से सपना पूरा हुआ, अब चैन की नींद सोती हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर जिले के ग्राम सालीवाड़ा गौर की प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही उषा बाई गौड़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुई बातचीत में उषा बाई से आवास के बारे में पूछा। करीब एक साल पहले उषा बाई का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली मदद से पक्का घर बना था। प्रधानमंत्री ने उषा बाई से पूछा आवास मिलने पर उसे कैसा लग रहा है, उनके पड़ोसी अब क्या सोचते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/discussion-of-pm-5888008.html

0 Comments: