
एक शख्स ने रेस्टोरेंट में सीट बुक कराने के लिए खुद को मोरक्को का पीएम बता दिया। हैरानी का बात ये हैं कि रेस्टोरेंट के स्टाफ ने भी उस शख्स की बात मान ली और पीएम समझकर उसे बुकिंग दे दी। रेस्टोंरेंट में उस शख्स न सिर्फ आवभगत हुई, बल्कि स्टाफ ने उसका ऑटोग्राफ भी लिया। न्यूयॉर्क में रह रहे उस शख्स के बेटे ने ट्विटर कर अपने पिता का ये अनोखा किस्सा शेयर किया। उसके एक अन्य ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मामला रूस का है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/man-gets-restaurant-booking-pretended-to-be-moroccan-pm-5901406.html
0 Comments: