FIFA World Cup 2018: फीफा वर्ल्ड कप आज से, दुनिया के 211 देशों में देखेंगे लोग- 32 दिन में होंगे 64 मैच

FIFA World Cup 2018 यानी फुलबॉल वर्ल्ड कप का महाकुंभ आज से रूस में शुरू हो रहा है। इस दौरान दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स की नजरें अपने टीवी स्क्रीन पर होंगी। एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया के 211 मुल्कों में करीब 350 करोड़ दर्शक इसका लुत्फ उठाएंगे। इससे फीफा को 41 हजार करोड़ रुपए की कमाई होगी। फुटबॉल के वर्तमान दिग्गज जैसे लियोनल मेसी, मूलर, सुआरेज और इनिस्ता के पैरों के इशारों पर बॉल गोल पोस्ट तक पहुंचेगी। कई रोमांचक कहानियां भी सामने आएंगी। यहां हम आपको इस फीफा वर्ल्ड कप जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/fifa-world-cup-2018-begin-today-in-russia-211-countries-may-watch-64-matches-in-32-days-5894874.html

Related Posts:

0 Comments: