FIFA WC को लेकर अर्जेंटीना में कैदी भूख हड़ताल पर, ब्रिटेन ने कई लोगों के रूस जाने पर लगाई रोक

मेजबान रूस और सऊदी अरब के गुरुवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही फीफा वर्ल्ड कप-2018 की शुरुआत हो जाएगी। ये मैच लुझनिकी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में रूस और सऊदी अरब की टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें सऊदी अरब को 4-2 से जीत मिली थी। ये पहला मौका है जब दो सबसे कम रैंकिंग वाली टीमों के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जा रहा है। मेजबान रूस की रैकिंग 70 और सऊदी अरब की रैंकिंग 67 है। वहीं इस वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर में फैन्स की दीवानगी दिख रही है। अर्जेंटीना में जहां कैदियों ने भूख हड़ताल तक शुरू कर दी है, वहीं ब्रिटेन ने अपने 1200 लोगों को रूस जाने से रोक दिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/prisoners-protest-in-argentina-wants-watching-fifa-world-cup-5895158.html

0 Comments: