फर्जी वोटर मामला : सिंधिया ने EC की जांच पर उठाए सवाल; कहा- फर्जी मतदाता सूची की जांच 2-3 दिन में कैसे हो सकती है

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फर्जी वोटर मामले में फिर से चुनाव आयोग में दोबारा शिकायत करने की बात कही है। गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईसी की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग ने एक टीम बनाई और उन्होंने 2-3 दिन में भोपाल में बैठकर जांच पूरी कर ली। इतना गंभीर मामला 2-3 दिन में कैसे हो पूरा हो सकता है, मेरा ईसी से अनुरोध है कि इसकी फिर जांच कराई जाए। सांसद सिंधिया ने शनिवार को कहा था कि कागजी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा, जिस तरह से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी सामने आई है, उसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। आयोग की टीमें घर-घर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/fake-voter-case-5892607.html

0 Comments: