
आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को डबलिन में हुए सीरीज के दूसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत ने मेजबान टीम को 143 रन से हरा दिया। विराट की कप्तानी में हुए इस मैच में भारत की ओर से सिद्धार्थ कौल ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। कौल राइट आर्म मीडियम पेसर बॉलर हैं, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब से खेलते हैं। खास बात ये है कि कौल को डेब्यू कैप उन्हीं एमएस धोनी के हाथों मिली, जिन्होंने कौल की बॉलिंग देख उनकी जमकर तारीफ की थी। इसके अलावा कम क्रिकेट फैन्स ही ये बात जानते होंगे कि सिद्धार्थ और विराट ने अंडर 19 वर्ल्ड कप भी साथ खेला था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/siddharth-kaul-receives-his-debut-cap-from-ms-dhoni-5906640.html
0 Comments: