
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जी-7 समिट के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को 2.5 करोड़ मैक्सिकन शरणार्थी भेजने की धमकी दी थी। अमेरिकी अखबार ने द वॉल स्ट्रीट जरनल ने मीटिंग में मौजूद अफसर के हवाले से यह खुलासा किया है। शरणार्थी समस्या पर ट्रम्प ने कहा, “शिंजो, तुम्हारे यहां परेशानी नहीं है, लेकिन मैं 2.5 करोड़ मैक्सिकन जापान भेज सकता हूं जो आपको जल्द दफ्तर से बाहर कर सकते हैं।” ट्रम्प ने यूरोपीय देशों पर व्यापार, आतंकवाद और शरणार्थी समस्या को लेकर तंज कसे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/donald-trump-threatened-to-send-25-million-mexicans-to-japan-at-g7-summit-5896712.html
0 Comments: