
विदिशा/भोपाल. वर्ष 1987 में रिलीज हुई अभिनेता गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज के गीत मय से मीना से न साकी से, बोल पर अनूठा डांस करके सोशल मीडिया के जरिए रातोंरात हिट हुए विदिशा के संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू भैया का नगरपालिका प्रशासन ने शनिवार को शहर के नागरिकों की ओर नागरिक अभिनंदन किया। उन्हें एड फिल्मों में भी रोल करने के आॅफर मिले हैं। मुंबई से ही रवि खरे ने 50 लाख के इनामी स्पोर्ट्स कांपिटीशन में भी बतौर चीफ गेस्ट उन्हें आमंत्रित किया गया है। नपाध्यक्ष मुकेश टंडन ने उन्हें नपा का स्वच्छता संबंधी ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/sanjeev-srivastava-became-ambassador-of-vidisha-municipal-corporation-5886658.html
0 Comments: