शहर में आज : नाटक रूमी का मंचन आज, प्रेम और सूफ़ी दर्शन के पैरोकार रूमी की शायरी से होगा परिचय

रवीन्द्र भवन में नाटक और नृत्य पर आधारित दो दिवसीय कला उत्सव 25 जून से शुरू हो रहा है। इसका आयोजन विहान ड्रामा वर्क्स और प्रतिभालय नाट्य अकादमी रवींद्र भवन में कला उत्सव आरोह का आयोजन करने जा रही है। इसमें 12वीं सदी के सूफी दार्शनिक कवि रूमी की नज़्मों व जीवनी पर आधारित नाटक 'रूमी' का मंचन होगा। सुदीप सोहनी के निर्देशन में इस नाटक की प्रस्तुति विहान ड्रामा वर्क्स के कलाकार देंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/prem-and-sufi-philosophers-will-introduce-the-shayari-of-rumi-5902548.html

0 Comments: