देश में पहली बार टेलीमेडिसन के जरिए इलाज कर बचाई तेंदुए शावक की जान

वन विहार की डायरेक्टर समीता राजौरा के पास बड़वानी से सूचना आई कि एक तेंदुआ शावक मिला है उसकी हालत बहुत खराब है। इस पर वन विहार के डॉ. अतुल गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शावक के स्वास्थ की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद टेलीमेडिसन से इलाज शुरू हुआ।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/leopard-cubs-survived-treatment-by-telemedicine-in-bhopal-5885672.html

0 Comments: