शहर में आज- जनजातीय संग्रहालय में तीन दिवसीय निर्गुण समारोह

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 28 जून को देवकीनन्द सकवार द्वारा 'बुन्देली गायन' एवं कलापिनी कोमकली द्वारा 'उपशास्त्रीय गायन' की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी| - दूसरे दिन 29 जून को प्रेम सिंह दिपालपुरिया द्वारा 'मालवी गायन' एवं मैत्रेयी पहाड़ी द्वारा कबीर अंतर्मन की आवाज पर सांगीतिक प्रस्तुति होगी| - 30 जून को जगदीश बोरियाला द्वारा 'मालवी गायन' एवं लक्षमण दास द्वारा 'बाउल गायन' की प्रस्तुतियाँ होंगी|

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/city-event-5904986.html

0 Comments: