अमेरिका में अवैध तरीके से आने वालों से अलग किए जा रहे बच्चे, ट्रम्प के इस फैसले पर उनका परिवार ही बंटा

अमेरिका में माता-पिता से अलग किए जा रहे बच्चों का मुद्दा गरमा गया है। डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के खिलाफ उनकी रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद और डेमोक्रेट्स साथ हो गए हैं। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की पत्नी लॉरा और ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने भी कानून को गलत बताया है। बीते 6 हफ्ते में करीब 2 हजार बच्चे अपने माता-पिता से अलग किए गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/democrates-republicans-demanded-trump-halt-rule-of-separating-children-from-parents-5898063.html

0 Comments: