चिट्ठी लीक मामले में पहली बार सामने आए कमलनाथ; बोले- चिट्ठी में कुछ भी गलत नहीं लिखा

राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी लीक मामले में पहली बार सामने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने चिट्ठी में कुछ भी गलत नहीं लिखा था, उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव ओबीसी नेता थे तो यह लिखने में क्या हर्ज। चिट्ठी लीक होने की बात गलत है, मीडिया मुझसे मांगता तो उन्हें भी दे देता। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने अलग-अलग जाति वर्ग के आधार पर चुनाव लड़ने के जवाब में कहा, 'हम कोई अलग जाति वर्ग पर आधारित राजनीति नहीं कर रहे हैं और न ही इस आधार पर चुनाव लड़ेंगे।'

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/kamal-nath-appearing-for-the-first-time-in-the-leak-case-5887264.html

0 Comments: