अमेरिकी अफसर का दावा: ट्रम्प और किम की मुलाकात से पहले रहस्यमय आवाजों से हुआ बीमार, अमेरिका ने कहा ये जानकारी गलत

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम उन-जोंग और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात के पहले अमेरिकी सिक्युरिटी फोर्स के एक अफसर को सिंगापुर में अजीब सी आवाज सुनाई दी थी। इस अफसर का मानना है कि ये आवाज ठीक वैसी ही थी जैसी अमेरिकी राजनियकों को क्यूबा और चीन में सुनाई दी थी। बाद में ये अफसर बीमार पड़ गया था। इसे फौरन इलाज के लिए ले जाया गया। अमेरिकी के चार अफसरों ने बताया कि यह गलत जानकारी थी। ये अफसर ट्रम्प के दौरे से पहले सुरक्षा जांच के लिए पहुंचा था। इसका 12 जून को ट्रम्प और किम की मुलाकात पर कोई असर नहीं पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन अमेरिकन ने 4 देश के 7 शहरों में सेवा की उनमें से 26 ने इस तरह की बीमारी का सामना किया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/america/news/singapore-scare-highlights-us-anxiety-over-mystery-injuries-5903401.html

0 Comments: