कोस्टारिका और सर्बिया का मुकाबला थोड़ी देर में, फुटबॉल विश्व कप में पहली बार होंगे आमने-सामने

फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ई के पहले मुकाबले में थोड़ी देर में कोस्टारिका और सर्बिया यहां के समारा एरिना में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के नाम एक भी विश्व कप नहीं है। विश्व कप में दोनों पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। फीफा रैंकिंग में कोस्टारिका, सर्बिया से नौ पायदान ऊपर है। कोस्टारिका की 25वीं और सर्बिया की 34वीं रैंकिंग है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/fifa-world-cup-fourth-day-news-live-and-updates-5897227.html

0 Comments: