मप्र विधानसभा परिसर में विरोध का तीसरा दिन, डमी सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई कांग्रेस

चुनावी साल में भाजपा सरकार को घेरने का कांग्रेस कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती। समानांतर विधानसभा के दूसरे दिन कांग्रेस ने सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जमकर गड़बड़ियां हो रही हैं। किसान परेशान हैं लेकिन सरकार केवल घोषणाएं करने में व्यस्त है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस विधायक दूसरे दिन भी सीढ़ी पर हाथ में काली पट‌्टी बांध कर बैठे रहे। डमी विधानसभा में विधायक यादवेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया गया। वे आंखों पर काली पट‌्टी बांधकर बेंच पर बैठे रहे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/congress-protest-third-day-in-assembly-campus-5905708.html

0 Comments: