जल्द ही ध्वनि-वायु प्रदूषण रोकने के लिए शताब्दी और गतिमान ट्रेन से हटेंगे जनरेटर वाले कोच

भोपाल। जल्द ही शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी जैसी ट्रेनों में लगे पावर कोच (जनरेटर युक्त) नजर नहीं आएंगे। रेलवे ने ध्वनि और वायु प्रदूषण रोकने के लिए डीजल से चलने वाले जनरेटरों की जगह होटल लोड कन्वर्टर लगाने की शुरुआत कर दी है। यह प्रणाली रेलवे की ओएचई (बिजली) से संचालित होगी। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज एक्सप्रेस और कानपुर शताब्दी में उक्त सिस्टम से ट्रेनें चलाना शुरू कर दी हैं। भोपाल- नई दिल्ली, गतिमान व राजधानी एक्सप्रेस भी जल्द ही नए सिस्टम से चलना शुरू हो जाएंगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/power-car-withdraws-from-shatabdi-rajdhani-and-gatiman-express-5887213.html

0 Comments: