कार्यक्रम के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से लड़के ने पूछा- और मैन्यू क्या चल रहा है; जवाब में मिली डांट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक लड़के को डांट लगाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये घटना सोमवार की है। मैक्रों दूसरे विश्व युद्ध में नाजियों के खिलाफ फ्रांसीसी विद्रोह की याद में रखे गए एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने गए थे। यहां पहुंचकर जैसे ही उन्होंने भीड़ के सामने हाथ हिलाया, एक बच्चे ने जोर से चिल्लाते हुए उनसे पूछा- मैन्यू कैसा चल रहा है? मैन्यू मैक्रों का निकनेम है। लड़के की बात सुनकर मैक्रों उसके पास गए और डांट लगाते हुए कहा- “मुझे राष्ट्रपति बुलाओ या ‘मॉन्स्युर’।”

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/french-president-macron-strongly-admonishing-a-boy-who-called-him-by-a-nickname-goes-viral-5898844.html

0 Comments: