
किसी मां से ये कह दिया जाए कि वो साबित करे कि उसकी गोद में मौजूद बच्चा उसका अपना है, तो उसके दिल पर क्या बीतेगी। अमेरिका में लिन्डसे गॉटबिल नाम की महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वो अपने एक साल के बेटे और मंगेतर के साथ डेनवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में थीं। लेकिन साउथवेस्ट एयरलाइंस के टिकट काउंटर पर उनसे अपने बेटे की मां होने का सबूत मांग लिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/airline-asked-woman-to-prove-biracial-son-was-hers-5884682.html
0 Comments: