पुर्तगाली टीम की नींद खराब करने रात भर होटल के बाहर शोर मचाते रहे ईरानी फैन्स, रोनाल्डो ने शांत रहने की अपील की, फिर भी नहीं माने

पुर्तगाल और ईरान के बीच ग्रुप बी का अहम मुकाबला मोरदोविया एरिना में आज रात 11.30 बजे से खेला जाना है। लेकिन, ईरानी प्रशंसकों ने मैच से पहले ही अपनी टीम का पलड़ा भारी रखने की जी-तोड़ कोशिश कर डाली। रविवार को पुर्तगाल टीम के होटल के बाहर ईरानी प्रशंसकों ने रातभर शोर मचाया। शोर इतना तेज था कि पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खुद फैन्स से शांत रहने की अपील करनी पड़ी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/iranian-fans-attempt-to-disrupt-portugals-sleep-at-hotel-5902995.html

0 Comments: