
दूसरे देश घूमने पहुंची एक ब्रिटिश महिला के बहादुरी के किस्से चर्चा में हैं। मोटरसाइकिल से महिला बोलिविया घूमने पहुंची थी और टेन्ट लगाकर रह रही थी। यहां एक गैंग के तीन युवकों ने महिला को टेन्ट से बाहर निकालकर पीटा और फिर चाकू की नोक पर उससे रेप किया। इसके बाद कीमती सामान और पैसे लूटपाट कर उसे मरने के लिए छोड़ गए। हालांकि, इस हमले के बाद महिला बच गई और उसी अनजान देश में रुककर अपने हर एक जख्म का बदला लिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/woman-molested-and-left-for-dead-by-gang-5897321.html
0 Comments: