सड़क हादसे के बाद काटना पड़ा पैर, तीन हफ्ते बाद पैर दोस्तों को पकाकर खिलाया

अमेरिका में एक शख्स ने रेडिट पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। IncrediblyShinyShart नाम के रेडिट यूजर का कहना है कि उसने अपने पैरों का मांस खुद पकाकर खाया है और अपने दोस्तों को भी खिलाया है। यूजर के मुताबिक, दो साल पहले सड़क हादसे में पैर काटने के बाद उसने ऐसा किया। यूजर ने ये भी बताया कि ये टेस्ट में बिल्कुल बफेलो मीट की तरह था, पर इसे चबाना बिल्कुल भी आसान नहीं था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/man-claims-to-have-fed-his-own-amputated-leg-5895270.html

0 Comments: