वाइफ ने मांगा तलाक, तो गुस्साया पति उस पर चढ़ाने लगा कार

रूस में एक पति-पत्नी का झगड़ा घर से निकलकर जब सड़क पर आ गया, तो तमाशा बन गया। ये कपल सड़क किनारे कार में झगड़ रहे थे। बात ज्यादा बढ़ी तो वाइफ ने हसबैंड के सामने तलाक की डिमांड रख दी और कार से नीचे उतर गई। इतने में गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के ऊपर ही कार चढ़ाने की कोशिश की। ये पूरी घटना सड़क पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/husband-mows-down-wife-by-his-car-5890058.html

Related Posts:

0 Comments: