जिस सांप को समझा मरा हुआ, उसी ने भयानक डसा, आई मरने की नौबत

अमेरिका के टेक्सास से सांप के काटने का भयानक मामला सामने आया है। यहां गार्डन में पड़े एक सिर कटे सांप ने युवक को ऐसा काटा कि उसकी जान पर बन आई। युवक को धीरे-धीरे कुछ भी दिखना बंद हो गया और उसके शरीर के अंदर ही अंदर ब्लीडिंग होने लगी। इसके बाद उसे एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाना पड़ा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/man-bitten-by-severed-head-of-rattlesnake-5889880.html

Related Posts:

0 Comments: