किताब में दावा- पेरिस डील पर मोदी को राजी करने के लिए ओबामा ने खेला था अफ्रीकी-अमेरिकी कार्ड

बराक ओबामा ने 2015 में अमेरिकी-अफ्रीकी कार्ड खेलकर नरेंद्र मोदी को पेरिस जलवायु समझौते के लिए राजी किया था। हाल ही में ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल पर लिखी एक किताब में यह दावा किया गया है। यह किताब ओबामा के आठ साल विदेश नीति सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे बेन रोड्स ने लिखी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/obama-african-american-card-win-narendra-modi-on-paris-climate-change-5889024.html

0 Comments: