अब प्रधानमंत्री से मिलने से पहले मुख्यमंत्री की भी ली जाएगी तलाशी, दूरी बनाकर करनी होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे बड़ा खतरा बताकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को नई सुरक्षा गाइडलाइंस जारी की हैं। अब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की क्लीयरेंस के बिना मंत्रियों और अधिकारियों सहित किसी भी शख्स को मोदी के नजदीक जाने की इजाजत नहीं होगी। एक अधिकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे बड़ा खतरा है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश भी शामिल है यहां के कुछ जिलों नक्सलवाद प्रभावित जिलों का खासतौर पर उल्लेख किया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/threat-to-pm-modi-on-an-all-time-high-in-madhya-pradesh-5904300.html

0 Comments: