
इंदौर। मंदसौर में स्कूल की छुट्टी के बाद अगवा कर जिस 7 साल की बच्ची के साथ ज्यादती हुई उसका बुधवार रात एमवाय अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उसकी हालत गंभीर है। मासूम के चेहरे पर हैवानियत के ऐसे निशान हैं कि देखकर रूह कांप जाए। जगह-जगह दरिंदे के दांत गढ़े हुए हैं। नाक पर जख्म इतने गहरे कि डॉक्टरों को नेसोगेस्ट्रिक ट्यूब लगानी पड़ी। मुंह के घावों को ढंकने के लिए ल्यूकोप्लास्टी लगाई गई है। बच्ची का रैक्टम (मलाशय) बुरी तरह फट गया है। आस-पास का हिस्सा भी लहूलुहान है। डॉक्टरों ने आंतों को काटकर बाहर एक रास्ता बनाया और ऑपरेशन (कोलेस्टोमी) किया ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/latest-bhopal-LCL-7-year-old-girl-dushkarm-accused-arrested-in-mandsaur-883-NOR.html
0 Comments: