
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर का सिलेक्शन हाल ही में श्रीलंका जाने वाली भारत की अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। अर्जुन इस टूर पर बॉलिंग ऑलराउंडर की हैसियत से जा रहे हैं। वे लेफ्ट आर्म मिडियम पेसर होने के साथ ही साथ लेफ्ट हैंड बैट्समैन भी हैं, उनके कोच के मुताबिक वे लगातार 135 किलोमीटर की स्पीड से बॉल कर सकते हैं। वैसे खास बात ये है कि अर्जुन अपने पिता सचिन का अधूरा सपना ही पूरा कर रहे हैं। बता दें कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में सचिन भी बॉलर बनना चाहते थे। इसके लिए वे 14 साल की उम्र में चेन्नई स्थित MRF पेस फाउंडेशन भी गए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/news/dream-of-sachin-tendulkar-is-now-dream-of-arjun-tendulkar-5891396.html
0 Comments: