फिर वायरल हुए कांग्रेस और भाजपा के वीडियो, एक में कमलनाथ हीरो तो दूसरे में शिवराज सिंह

विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस का एक-एक वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को वायरल हुए वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज को रेस का सिकंदर बताया गया है। वीडियो में शिवराज सिंह कह रहे है कि जिस रेस से निकालने की यह बात कर रहे हैं..मैं उस रेस का पुराना खिलाडी हूं । चौथी बार भी रेस मैं ही जीतूंगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/congress-and-bjp-viral-video-5902632.html

0 Comments: