शहर में आज : विश्व संगीत दिवस पर योगनाद में पंडित शिवकुमार शर्मा बेटे राहुल शर्मा के साथ करेंगे जुगलबंदी

राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बार फिर से पंडित शिवकुमार शर्मा और उनके बेटे राहुल शर्मा की जुगलबंदी सुनने को मिलेगी। असल में, गुरुवार को विश्व संगीत दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी। ऐसे में उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भारत भवन में योग नाद का आयोजन कर रही है। - इस मौके पर योग ध्यान पर व्याख्यान भी होगा। इसमें द योग इंस्टीट्यूट मुंबई की निदेशक हंसा जी योग ध्यान पर व्याख्यान देंगी। वहीं पंडित शिवकुमार शर्मा व राहुल शर्मा संतूर वादन की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ तबले पर राम कुमार मिश्रा संगत करेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/today-in-the-city-5899929.html

0 Comments: