अमेरिका ने प्रशांत कमांड का नाम बदलकर हिंद-प्रशांत कमांड किया, अमेरिकी रक्षामंत्री बोले- भारत के साथ रिश्ते अहम

अमेरिकी मिलिट्री ने अपनी प्रशांत कमांड का नाम बदल कर हिंद-प्रशांत कमांड कर दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते अहम हैं। बता दें कि अमेरिका की प्रशांत कमांड दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य कमांड में से एक है। इसमें करीब 3.75 लाख सैन्य और असैन्य कर्मचारी शामिल हैं। प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की सारी सैन्य गतिविधियों की जिम्मेदारी इसी दल की है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://www.bhaskar.com/world-news-in-hindi/news/us-military-renames-its-pacific-command-to-indo-pacific-command-over-indian-power-5884489.html

0 Comments: